Kobe Bryant Biography: Basketball career | Lifestyle | Oscar winning Film | Oneindia Hindi

2020-01-27 134

Kobe Bryant Biography | Basketball career | Lifestyle | Oscar winning Film. Kobe Bryant and his 13-year-old daughter, Gianna, were killed on Sunday morning in Calabasas, California, in a helicopter crash that also claimed the lives of the seven others onboard, according to reports Sunday evening in this developing story. Bryant was 41 and is survived by his wife, Vanessa, and his three other daughters. The NBA legend had been feted by many on Saturday night during a nationally televised game between the Philadelphia 76ers and the Los Angeles Lakers, with whom Bryant spent his entire 20-year playing career.

दुनिया के दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी अमेरिका के कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई...उनके निधन से सिर्फ खेल जगत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के जानेमाने लोगों ने दुख जताया है...हेलिकॉप्टर क्रैश में ब्रायंट के निधन की खबर जैसे ही दुनियाभर में फैली, बास्केटबॉल में उनके दिए योगदान के कायल लोगों को झटका लगा...यहां तक कि भारत में भी फैंस को इस हादसे पर विश्वास नहीं हो रहा...ब्रायंट की महानता ने भारत के लोगों को भी अपना दीवाना बना दिया था...इस हादसे में ब्रायंट के साथ उनकी 13 साल की बेटी गियाना सहित कुल नौ लोगों की मौत हो गई. ..ब्रायंट का नाम दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में लिया जाता है...कोबी ब्रायंट लॉस एंजिलिस लेकर्स के साथ 20 साल तक जुड़े रहे और इस दौरान उनकी टीम ने पांच एनबीए खिताब जीते. कोबी ब्रायंट पूर्व एनबीए खिलाड़ी जो जेलीबीन ब्रायंट के बेटे थे...उनका 23 अगस्त 1978 को फिलाडेल्फिया में जन्म हुआ था...

#KobeBryant #KobeBryantDeath #KobeBryantBiography